- + 6कलर
- + 25फोटो
- वीडियो
ऑडी ए4
ऑडी ए4 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1984 सीसी |
पावर | 207 बीएचपी |
टॉर्क | 320 Nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
माइलेज | 15 किमी/लीटर |
फ्यूल | पेट्रोल |
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- android auto/apple carplay
- wireless charger
- टायर प्रेशर मॉनिटर
- वॉइस कमांड
- एयर प्योरिफायर
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
ऑडी ए4 लेटेस्ट अपडेट
भारत में ऑडी ए4 की कीमत
ऑडी ए4 की कीमत 46.99 लाख रुपये (बेस वेरिएंट प्रीमियम) से 55.84 लाख रुपये (टॉप वेरिएंट टेक्नोलॉजी) के बीच है।
भारत में ऑडी ए4 के वेरिएंट
ऑडी ए4 कार तीन वेरिएंट: प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।
ऑडी ए4 का कौनसा वेरिएंट सबसे अच्छा है?
लग्जरी कार में सबसे अच्छा वेरिएंट वह माना जा सकता है जिसमें सबसे ज्यादा फीचर दिए गए हो। ऑडी ए4 का टॉप वेरिएंट टेक्नोलॉजी सबसे अच्छा है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) और 3-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
ऑडी ए4 साइज
ऑडी ए4 की लंबाई 4762 मिलीमीटर, चौड़ाई 1847 मिलीमीटर और ऊंचाई 1433 मिलीमीटर है। इसके व्हीलबेस का साइज 2826 मिलीमीटर है। ऑडी की दूसरी कारों की तरह इस गाड़ी की डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। इसमें आगे बड़ी ग्रिल के साथ स्लीक हेडलाइट और डीआरएल, 17-इंच अलॉय व्हील्स और स्प्लिट टेललैंप्स दिए गए हैं।
ऑडी ए4 स्पेसिफिकेशन व फीचर
ऑडी ए4 सेडान कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन, 19-स्पीकर बैंग और ओल्यूफसन 3डी साउंड सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में जेस्चर-ओपनिंग टेलगेट, रियर सीट के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो-डिमिंग और पावर्ड ओआरवीएम और कीलेस एंट्री फीचर भी दिए गए हैं। इसमें सिंगल-पेन ग्लास सनरूफ भी दिया गया है।
ऑडी ए4 इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन
ऑडी ए4 में सिंगल इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
2-लीटर टर्बो पेट्रोल: यह इंजन 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। ज्यादा टॉर्क और बेहतर माइलेज के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के जरिए आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
ऑडी ए4 कितना माइलेज देती है?
ऑडी ने ए4 कार के माइलेज आंकड़ें फिलहाल साझा नहीं किए हैं।
ऑडी ए4 सेफ्टी
सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। यूरो एनकैप ने 2015 में ऑडी ए4 का क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। ऑडी ए4 भारतीय वर्जन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।
ऑडी ए4 कलर ऑप्शन
ऑडी ए4 कार पांच कलर ऑप्शन: ग्लेशियर व्हाइट, प्रोग्रेसिव रेड, मिथोस ब्लैक, नवर्रा ब्लू और मैनहट्टन ग्रे में आती है।
हमें इसका यह कलर सबसे ज्यादा पसंद है:
प्रोग्रेसिव रेड जो इस गाड़ी को बेहद आकर्षक दिखाता है।
ऑडी ए4 के कितने स्पेशल एडिशन उपलब्ध है?
ऑडी ए4 का एक भी स्पेशल एडिशन मॉडल उपलब्ध नहीं है।
क्या आपको ऑडी ए4 खरीदनी चाहिए?
मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के मुकाबले ऑडी ए4 पुरानी कार है। लेकिन, पुरानी होने के बावजूद इसे चुना जा सकता है क्योंकि यह मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना ज्यादा सस्ती कार है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है और इसकी इंटीरियर क्वालिटी भी अच्छी है। यह गाडी दमदार परफॉर्मेंस देती है और इसकी राइड व हैंडलिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है।
ऑडी ए4 का मुकाबला किनसे है?
ऑडी ए4 का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज बेंज सी-क्लास से है।
ऑडी ए4 के साथ कितनी वारंटी और सर्विस मिल रही है?
ऑडी ए4 के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है जिसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया भी किया जा सकता है। ऑडी ए4 की सर्विस हर 15,000 किलोमीटर या साल में एक बार (जो भी पहले हो) करानी पड़ती है।
ऑडी ए4 प्राइस
ऑडी ए4 की कीमत 47.93 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 57.11 लाख रुपये है। ए4 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ए4 प्रीमियम बेस मॉडल है और ऑडी ए4 सिग्नेचर एडिशन टॉप मॉडल है।
ए4 प्रीमियम(बेस मॉडल)1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 15 किमी/लीटर | ₹47.93 लाख* | ||
ए4 प्रीमियम प्लस1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.1 किमी/लीटर | ₹53.03 लाख* | ||
टॉप सेलिंग recently लेटेस्ट लॉन्च ए4 सिग्नेचर एडिशन1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.1 किमी/लीटर | ₹57.11 लाख* | ||
ए4 टेक्नोलॉजी(टॉप मॉडल)1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.1 किमी/लीटर | ₹57.11 लाख* |
ऑडी ए4 रिव्यू
Overview
हम सब एक लग्जरी कार के मालिक बनने का सपना देखते हैं चाहे फिर वो खुद के लिए हो या फिर अपने माता पिता के लिए। आज से कुछ सालों पहले तक एक ठीक ठाक लग्जरी कार 30 लाख रुपये तक में आ जाया करती थी, जबकि आज ये 60 लाख रुपये तक आती है। ऐसे में एक सवाल मन में आता है कि क्या मुझे फिर टोयोटा फॉर्च्यूनर ही खरीद लेनी चाहिए। यदि फॉर्च्यूनर ना भी लें तो 30 लाख रुपये तक में आने वाली कारों में कुछ लग्जरी फीचर्स तो मिल ही जाते हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि फिर क्यों इतने पैसे खर्च किए जाए।
आज हम आपको बताएंगे एक रेगुलर कार के मुकाबले लग्जरी कार में कितना होता है अंतर और ये चीज जानेंगे हम ऑडी के लाइनअप में मौजूद भारत की सबसे अफोर्डेबल लग्जरी कार ऑडी ए4 के साथ।
एक्सटीरियर
अपने यूनीक शेप के कारण मॉडर्न कारें लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं। हालांकि ए4 काफी अलग कार है। ये आपसे अटेंशन नहीं चाहती बल्कि अपने आप में ये कार इतनी क्लासी है कि इसे इसकी जरूरत ही नहीं है। किसी भी कार को डिजाइन और शेप दिया जा सकता है, मगर इस लग्जरी कार में आपको क्वालिटी और शानदार क्वालिटी कंट्रोल नजर आएगा।
इसकी बॉडी काफी भारी भरकम है और इसके डोर हैंडल्स अपने आप बंद हो जाते हैं। इन दिनों एलईडी लाइटिंग काफी कॉमन है, मगर ऑडी में दी गई एलईटी लाइट का थ्रो और उसकी इंटेसिटी तारीफ के काबिल है। इसके टेललैंप का डिजाइन भी काफी अलग नजर आता है। हालांकि इसके व्हील्स को उस लेवल का नहीं माना जा सकता है जितने की दूसरे एलिमेंट्स हैं।
इसके पैनल्स की फिट और फिनिश क्वालिटी काफी अच्छी है। इसमें आपको कोई ज्यादा गैप और कोई कम गैप नजर ही नहीं आएंगे और इसके पैनल्स पूरी तरह से स्मूद हैं। ऐसी कमियां आपको मास मार्केट कारों में जरूर देखने को मिल जाएंगी, मगर हुंडई नहीं बल्कि मारुति और टाटा की कारों में ये चीज दिखाई देती हैं।
इंटीरियर
ए4 को इसके टेक्सचर, फिनिश और वेट पूरी तरह से एक प्रीमियम लग्जरी कार की कैटेगरी में लाकर खड़ा करती है। इसमें रिमोट कीलेस एंट्री,ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम दिए गए हैं और चूंकि ये सेडान कार है मगर फिर भी इसमें जेस्चर टेलगेट का फीचर दिया गया है। इसके डोर हैंडल्स पर लाइट दी गई है जो रात में काफी आकर्षक नजर आती हैं।
एक 3 स्टार होटल और एक 5 स्टार होटल के बीच क्या फर्क है? जबकि दोनों में ही बैड, पिलो, कैटल्स, टॉल्स और बाथरूम एसेसरीज मिलती है, मगर इनमें क्वालिटी का फर्क होता है। इसी तरह एक लग्जरी कार का केबिन किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं होता है, वहीं मास मार्केट कारों के केबिन को 2 या 3 स्टार होटल कहा जा सकता है।
ऑडी ए4 के केबिन में उसकी क्वालिटी झलकती भी है। इसके पूरे डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच वाली कोटिंग दी गई है जो कि डोर पैड्स, हैंडल्स और यहां तक कि डोर पॉकेट्स तक जा रही है। इसके अलावा इसके स्टीयरिंग व्हील पर काफी शानदार क्वालिटी का लैदर कवर चढ़ा हुआ है। हालांकि सॉफ्ट टच और लैदर रैप्स आजकल काफी कॉमन हो गए हैं तो इसे कंपेयर करना ऐसा है जैसे अल्का याग्निक का गाना नेहा कक्कड़ गा रही हो।
इसमें पियानो ब्लैक फिनिशिंग भी देखी जा सकती है जो कि रेगुलर कारोंं के मुकाबले काफी डीप और टफ है।
फीचर
आपको एक 30 लाख रुपये तक की कार में भी काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं। ये फीचर्स शायद एक एंट्री लेवल लग्जरी कार में ना दिए गए हों, मगर जो ए4 में दिए गए हैं उनकी क्वालिटी और एक्सपीरियंस काफी अच्छी है।
ऑडी ए4 में टीवी जैसी क्लैरिटी के साथ 12.3 इंच एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। लेआउट, लॉजिक और मैप्स के इंटीग्रेशन एवं सभी रीड आउट्स काफी क्लीयर हैं। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम ब्लैक थीम के साथ 10 इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है। इसमें नए स्मार्टफोन इंटरफेस के जरिए इस्तेमाल करना अब ज्यादा आसान हो गया है।
इसकी किसी भी स्क्रीन में आपको कोई तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी महिंद्रा और टाटा कारों की तरह कस्टमर्स पर बीटा टेस्टिंग नहीं की गई है जो कि अच्छी बात है।
इसके अलावा ए4 में 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है जिनमें से 2 फ्रंट और 1 रियर सीट के लिए है। इसके साथ ही इसमें 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, एक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीट्स और सबवूफर के साथ शानदार बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके सेंटर आर्मरेस्ट को लॉक किया जा सकता है और इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पोजिशन पर एक्सटेंड कर कर सकते हैं। ओआरवीएम के लिए दिया गया ऑटो डिमिंग फीचर आपको पीछे से आ रहे वाहन की हाई बीम से डिस्टर्ब नहीं होने देता है।
रियर सीट
इसका रियर सीट एक्सपीरियंस का असर थोड़ा मिला जुला सा है। सीट बैक पॉकेट्स के नाम पर इसमें नेट्स दिए गए हैं और इसमें चार्जिंग पोर्ट्स भी नहीं दिए गए हैं, वहीं सीट बैक थोड़ा अपराइट महसूस होता है। हालांकि सीट का सपोर्ट, क्वालिटी और स्पेस अच्छा है। इसके अलावा इस लग्जरी कार में सनशेड्स, टेंपरेचर कंट्रोल और बड़ा सा आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
इसका आर्मरेस्ट आपको काफी पसंद आएगा। यहां आपको फोन रखने के लिए सिक्योर स्टोरेज एरिया और कप होल्डर भी दिया गया है। आमतौर पर रेगुलर आर्मरेस्ट के बीच में कपहोल्डर्स लगे होते हैं तो उससे असुविधा हो जाती है, लेकिन यहां आपको ये समस्या नहीं आएगी। कंपनी द्वारा ऐसी छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से इसकी रियर सीट पर एक लग्जरी एक्सपीरियंस मिलता है।
बूट स्पेस
सेडान और बूट स्पेस का कॉम्बिनेशन तो एकदूजे के लिए ही बना है, जहां इस कैटेगरी की कारों में लगेज रखने के लिए काफी ज्यादा स्पेस मिल जाता है। हालांकि इस लग्जरी कार में फुल कारपेटेड फ्लोर दिया गया है, जिससे सामान की आवाज ही नहीं आती है। इसके बूट की ओपनिंग भी काफी कंट्रोल्ड है।
परफॉरमेंस
इसमें 2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है। ये काफी पावरफुल है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड्स का समय लगता है।
इस इंजन की सबसे ज्यादा जो चीज प्रभावित करती है वो है इसका रिफाइनमेंट लेवल। ये इंजन ना केवल शांत है बल्कि ये बिल्कुल वाइब्रेट नहीं करता है। केबिन के अंदर आपको इस इंजन का शोर जरूर सुनाई देगा, भले ही फिर आप इसे चाहे सिटी या हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों।
इसकी पावर डिलीवरी भी काफी स्मूद है। सिटी में इस कार को ड्राइव करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करना तो और भी आसान है। एक्सलरेटर पर थोड़ा हार्ड पुश करने के बाद तो ये कार तेजी से आगे बढ़ती है। इसके इंजन का रिफाइनमेंट इसे रेगुलर कारों के मुकाबले थोड़ा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता है।
राइड और हैंडलिंग
ऐसा माना जाता है कि या तो एक कार बंप्स के ऊपर से गुजरते वक्त आपको पूरा कंफर्ट दे या फिर उसकी हैंडलिंग अच्छी होनी चाहिए। ये दोनों ही क्वालिटी एक कार मेंं मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर लग्जरी कारों ने ये मिथक तोड़ा है। अपने शानदार सस्पेंशन के रहते ऑडी ए4 एक बेहतर कंफर्ट देती है। भले की सड़क खराब हो या अच्छी, आपको झटके महसूस नहीं होंगे। जिस तरह से ये स्पीड ब्रेकर्स या बंप्स पर से गुजरती है उसके लिए इसकी तारीफ करना बनता है। इस कार में बैठने के बाद ये मालूम होता है कि सस्पेंशन कितने कंफर्टेबल होते हैं।
इसकी हैंडलिंग भी तारीफ की हकदार है। कॉर्नर्स पर स्पीड के दौरान ए4 बिल्कुल रास्ता नहीं भटकती है। इसके स्टीयरिंग काफी शार्प महसूस होते हैं और ये कार आराम से आपके कंट्रोल में रहती है। इसमें आपको कोई बॉडी रोल महसूस नहीं होगा और आप इसे हिल स्टेशन पर भी मजे से ड्राइव कर सकते हैं।
ऑडी ए4 कार को पार्क करना भी काफी आसान है। इसमें सेल्फ पार्किंग फीचर दिया गया है जिसके रहते आपको केवल पार्किंग स्पॉट ही ढूंढना पड़ता है, इसके बाद कुछ जरूरी स्टीयरिंग इनपुट्स देकर ये कार खुद ब खुद पार्क हो जाती है। कंफर्ट, हैंडलिंग और आसानी से पार्किंग कर पाने का बैलेंस इसे रेगुलर कार से अलग रखकर लग्जरी कार की कैटेगरी मेंं ला देता है।
निष्कर्ष
ऑडी ए4 के साथ कुछ दिन बिता लेने के बाद ये तो पता चल गया कि लग्जरी कारें कैसी होती है। उनकी कीमत उन्हें देखकर नहीं उनसे मिलने वाली फील से पता चलती है। इनकी केबिन क्वालिटी, फीचर एक्सपीरियंस, पेंट फिनिश और ड्राइविंग पैकेज इन्हें मास मार्केट कारों से अलग रखते हैं। एक लग्जरी कार लेने के बाद आपका समाज में स्टेटस बढ़ जाता है। ऑडी ए4 के लिए ये बात लागू भी होती है। ये एक ऐसी सेडान है जिसकी क्वालिटी की सराहना करते करते आप थकेंगे नहीं। यदि आप पहली बार कोई लग्जरी कार लेने जा रहे हैं तो ए4 एक परफैक्ट ऑप्शन है।
ऑडी ए4 की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- आकर्षक बॉडी लाइंस और शानदार क्वालिटी कंट्रोल के साथ क्लासी नजर आती है ये
- पावरफुल एलईडी हेडलैंप्स
- प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- अब काफी महंगी हो गई है ये कार
- वेंटिलेटेड सीट्स और एडीएएस जैसे फीचर्स भी किए जाने चाहिए शामिल
- अपराइट बैकरेस्ट होने से रियर सीट पर नहीं मिलता है उतना अच्छा कंफर्ट
ऑडी ए4 कंपेरिजन
![]() Rs.47.93 - 57.11 लाख* | ![]() Rs.66.05 - 72.43 लाख* | ![]() Rs.45.24 - 55.64 लाख* | ![]() Rs.43.90 - 46.90 लाख* | ![]() Rs.53 लाख* | ![]() Rs.48.50 लाख* | ![]() Rs.46.89 - 48.69 लाख* | ![]() Rs.41 - 53.15 लाख* |
रेटिंग115 रिव्यूज | रेटिंग94 रिव्यूज | रेटिंग82 रिव्यूज | रेटिंग116 रिव्यूज | रेटिंग9 रिव्यूज | रेटिंग16 रिव्यूज | रेटिंग9 रिव्यूज | रेटिंग40 रिव्यूज |
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोम ेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक |
इंजन1984 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजन1998 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजन2487 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजनnot applicable |
फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक |
पावर207 बीएचपी | पावर241.3 बीएचपी | पावर187.74 बीएचपी | पावर187.74 - 189.08 बीएचपी | पावर261 बीएचपी | पावर227 बीएचपी | पावर201 बीएचपी | पावर201.15 - 523 बीएचपी |
माइलेज15 किमी/लीटर | माइलेज14.11 किमी/लीटर | माइलेज10.14 किमी/लीटर | माइलेज14.82 से 18.64 किमी/लीटर | माइलेज- | माइलेज25.49 किमी/लीटर | माइलेज14.86 किमी/लीटर | माइलेज- |
बूट स्पेस460 Litres | बूट स्पेस- | बूट स्पेस460 Litres | बूट स्पेस380 Litres | बूट स्पेस380 Litres | बूट स्पेस- | बूट स्पेस281 Litres | बूट स्पेस- |
एयरबैग8 | एयरबैग6 | एयरबैग6 | एयरबैग6 | एयरबैग7 | एयरबैग9 | एयरबैग9 | एयरबैग9 |
वर्तमान में देख रहे हैं | ए4 vs ए6 | ए4 vs क्यू3 | ए4 vs 2 सीरीज | ए4 vs गोल्फ जीटीआई | ए4 vs कैमरी | ए4 vs कोडिएक | ए4 vs सील |
ऑडी ए4 न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट